Add To collaction

नफ़रत को दिल में पालकर रखने से क्या फायदा

नफ़रत को दिल में पालकर रखने से क्या फायदा

मन की हलचल बहते पानी के समान है
जरा सी ठोकर से ही बदल लेती है अपना स्थान
सुर दुर्लभ मानव तन पाया है
सभी से मीठा मीठा ही बोलें
विकास की दौड़ में कही मानवता ही न खो जाए
नफ़रत को दिल में पालकर रखने से क्या फायदा।
लूटमार हत्या और बलात्कार
बढ़ता ही जा रहा है भ्रष्टाचार
आज न्यायालय में टक्कर ही टक्कर है
सही न्याय हर किसी को कहा नसीब है
मित्रता का दिवस सब मिलकर मनाते है
नफ़रत को दिल में पालकर रखने से क्या फायदा।
ना किसी से कोई डर रहेगा
ना किसी से कोई अपवाद होगी
तुम स्वयं के शिल्पकार हो
भूल जाओ नफ़रत को
अनेकता में एकता हमारे देश की पहचान है
नफ़रत को दिल में पालकर रखने से क्या फायदा।
ढ़ाई आखर प्रेम की
दिलाती है जग में मान सम्मान
नफ़रत को अपने दिल से मिटाकर
अपने जीवन को संवार लो
बड़ी मुश्किल से मिली है ये जिंदगी
नफ़रत को दिल में पालकर रखने से क्या फायदा।

नूतन लाल साहू

   5
2 Comments

Mohammed urooj khan

31-Oct-2023 04:27 PM

👍👍👍👍

Reply

RISHITA

26-Oct-2023 11:01 AM

Amazing

Reply